उत्तराखंड/नई दिल्ली: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंका जा चुका है। सभी दल अपनी-अपनी जीत के लिए कमर कस चुके हैं और चुनावी रणनीति बनाने में मशगूल हो गए हैं। जीत की संभावना को देखते हुए नेता अपना पाला बदलकर दूसरी पार्टी ज्वाॅइन कर रहे हैं।
इसी बीच ज़ी-मीडिया ( Zee Media) का ओपिनियन पोल सर्वे आ चुका है। इसे देखने के बाद से राइट विंग और भाजपा समर्थकों ने ओपिनियन पोल को झूठा बताते हुए उस पर अपनी नाराजगी जताई है।
बीते सोमवार को ज़ी न्यूज़ ने अपने चैनल पर उत्तराखंड में होने वाले चुनाव के ओपिनियन पोल के ज़रिये अलग-अलग पार्टियों को अलग-अलग जातियों के आधार पर मिलने वाले वोट की एक लिस्ट जारी की थी। जिसके स्टैटिक्स के आधार पर यह दिखाया गया था की उत्तराखंड में भाजपा को 38.8, कांग्रेस को 40.1, आप को 12.5 और अन्य के खाते में 8.6 फीसद मत मिलने की संभावना है।
ओपिनियन पोल की माने तो उत्तराखंड की जनता ने मुख्यमंत्री के तौर पर हरीश रावत को अपनी पहली पसंद बताया है । अगर Zee News पोल की माने तो उत्तराखंड में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
It’s a cliffhanger! If elections were held today, #DesignBoxed survey for @ZeeNews sees the Congress only marginally ahead of BJP. There’s still time to go for both parties to battle it out. #UttarakhandElections2022#SabseBadaOpinionPoll#ZeeDesignBoxedOpinionPoll pic.twitter.com/CG3Xw6YxB7
— DesignBoxed (@DesignBoxed) January 17, 2022
ओपिनियन पोल के आने के बाद से ही लोगों ने ज़ी न्यूज़ की आलोचना करना शुरू कर दिया है। भारतीय जनता युवा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर सिंह बग्गा ने अपने टि्वटर हैंडल के जरिए ज़ी न्यूज़ के ओपिनियन पोल की आलोचना करते हुए लिखा “ZeeNews आज का सर्वेक्षण नकली है और सर्वेक्षण के पीछे कंपनी DesignBox है, जो कांग्रेस की पीआर एजेंसी है, जिसके मालिक निशु अरोड़ा है। निशु रणदीप सुरजेवाला का दाहिना हाथ है और पिछले कई सालों से कई कांग्रेस नेताओं के लिए पीआर कर रहा है । “
उनका आरोप है कि एक ऐसी कंपनी की रिपोर्ट जो हमेशा से ही कांग्रेस के लिए काम करती आई है वह कभी भी सही नहीं हो सकती वह हमेशा एक तरफा ही रहेगी। उन्होंने अपनी टि्वटर हैंडल के जरिए ऐसी कई वीडियो साझा की जिसमें कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं ने कंपनी ‘डिजाइन बॉक्स’ की तारीफ की है। इसमें वह वीडियो भी शामिल है जिसमें पंजाब कांग्रेस के लीडर रवनीत सिंह ने पंजाब कैंपेन के दौरान डिजाइन बॉक्स की मदद के लिए कंपनी को शुक्रिया कहा है।
. @ZeeNews today's survey is fake & the company behind survey is DesignedBox, which is Congress PR Agency owned by Sh. Nishu Arora. Nishu is right hand of Randeep Surjewala & doing PR for many Congress leaders from past many years #SabseBadaOpinionPoll pic.twitter.com/6Rnt6HAuYO
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 17, 2022
तेजिंदर सिंह ने निशा अरोरा, जो की डिजाइन बॉक्स कंपनी के मालिक हैं उनके पुराने ट्वीट की तस्वीर भी साझा की है जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि “उन पर की गई रेड एक राजनीतिक चाल है और वह केवल उन्हें तंग करने के लिए की जा रही है। इसका कारण यह है कि हम विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। ”
ज़ी न्यूज़ को अपने ओपिनियन पोल पर आम जनता की भी आलोचना सुननी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि जब से Zee News उसको सोनी टीवी ने खरीदा है तब से चैनल का झुकाव पूरी तरीके से कांग्रेस की ओर हो गया है।