
हुँकारों से महलों की नींव उखड़ जाती,
साँसों के बल से ताज हवा में उड़ता है,
जनता की रोके राह, समय में ताव कहाँ ?
वह जिधर चाहती, काल उधर ही मुड़ता है।
यह कविता राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ” में लिखा था। जो उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मामले में फिट बैठती है। कल यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जनता का गुस्सा झेलना पड़ा। अपने जनसंपर्क अभियान में नेताजी अपने क्षेत्र पहुंचे लेकिन लोगों ने उनको देखते ही “केशव मौर्य चोर है” कह कर हल्ला मचाना शुरू कर दिया।
कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट पर शनिवार को यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के दौरान केशव प्रसाद मौर्य को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जनता का अपने क्षेत्र के विधायक पर गुस्सा साफ दिख रहा है। वायरल वीडियो में महिलाएं दरवाजा बंद करती हुई दिखाई दे रही हैं।
वीडियो वायरल होते ही लोगों के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अगर यूपी के उप मुख्यमंत्री का ये हाल है तो आम विधायक का क्या होगा?
विपक्ष ने भी तंज़ कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा- “सिराथू में गुंडे बदमाश दौड़ाए जा रहे ,जनता विरोध कर रही,जनता गरिया रही ,अगर सिक्योरटी न हो तो जनता कुटाई भी कर दे।”
वहीं भाजपा ने अपने बचाव में इसे विपक्ष की साजिश बताया है। बीजेपी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसीलिए दुष्प्रचार कर रही है।
क्या था मामला
जिस विधानसभा क्षेत्र से मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं, वहां के पंचायत पति राजीव मौर्य पिछले तीन दिनों से लापता है।केपी मौर्य उन्हीं के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। लेकिन महिलाओं ने उन्हें देखते ही गुस्से से गेट बंद कर दिया। लेकिन सुरक्षाकर्मियों की बदौलत मौर्य किसी तरह घर के अंदर पहुंचे और पीड़ित परिवार को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।