दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई। यहां पर एक लड़की को सरेआम शारीरिक और मानसिक तौर पर उत्पीड़ित किया गया । युवती के पहले बाल कटवाए गए और फिर चेहरे को काला कर गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया गया।
हैरानी वाली बात तो यह है कि इस पूरे मामले में लड़की को उत्पीड़ित करने वाली उस मोहल्ले की औरतें हैं। मोहल्ले की औरतों और लड़कियों ने ही लड़की के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया। और इतना ही नहीं इसका वीडियो भी बनाया और खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ।
पूरा मामला यह है कि राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक युवती के एक तरफा प्रेमी युवक ने खुदकुशी कर ली। जिसके बाद युवक के परिवार ने युवती को की खुदकुशी का कारण बताते हुए पूरे मोहल्ले के सामने लड़की के बाल काटे उसका मुंह काला किया और उसे चप्पल जूतों की माला पहना घुमाया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि इस दौरान युवती को मारा भी जा रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि औरतें और कुछ लड़कियां एक युवती को पकड़कर घुमा रही है। फिर चिल्ला चिल्ला कर हूटिंग कर रही है और उसकी वीडियो बना रही है। इसमें एक महिला लगातार युवती से कुछ बुलवाने या मनवाने की कोशिश करती दिख रही है और जब वह लड़की कुछ बोलती है तो उसके बाद बाजू की महिलाएं बहुत जोर जोर से चिल्लाने और तालियां बजाने लगती हैं और उसे मारने लगती हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और चार आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है। पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि “शाहदरा जिले में आज निजी रंजिश के चलते एक महिला के साथ शारीरिक उत्पीड़न की दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। पीड़िता को हर संभव मदद और काउंसलिंग की जा रही है।”
दिल्ली महिला मंडल की चेयरमैन स्वाति मालीवाल ने इस अपराध को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिला से बात की और दिल्ली पुलिस को जल्द कारवाई करने का निर्देश दिया है। उन्हों ने ट्विटर पर लिखा: मैं लड़की से मिली। उसने बताया कैसे 3 आदमियों ने उसके साथ गैंग रेप किया & वहाँ खड़ी औरतों ने उनको रेप करने को उकसाया। लड़की के शरीर पे अमानवीय घाव हैं। उसको गंजा & मुँह काला कर इलाक़े में घुमाया गया। अवैध शराब बेचने वालों की दबंगई बहुत बढ़ गयी है। इनपे पुलिस को शिकंजा कसना चाहिए!
वीडियो के सामने आने के बाद से टि्वटर पर भी लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। दिल्ली के मुखिया मंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा: ये बेहद शर्मनाक है। अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूँ कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें। दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
टि्वटर यूजर आदित्य सौरभ ने लिखा है कि “बेहद शर्मनाक घटना है ये…इससे भी शर्मनाक बात ये है की महिला हो कर भी ये लोग एक लड़की के ऊपर ऐसी अत्याचार कर रहे है ।
Such incidents shows the evil part of our society.”
वहीं दूसरी और ट्विटर यूजर अमित मिश्रा ने लिखा है कि “इन महिलाओं की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिये… इनको किस संविधान ने ऐसा करने का अधिकार दिया है…?
ये देखकर सच ही लगता है शायद नारी ही नारी की सबसे बड़ी दुश्मन होती है। “