आजतक के यूपी चुनावी कार्यक्रम ‘पंचायत’ में अंजना ओम कश्यप समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का इंटरव्यू ले रही थी. बातों बातों में अखिलेश यादव ने कहा के उन्होंने ‘ईमानदार’ पत्रकारों को लिस्ट बनाई हुई है। अंजना ओम कश्यप ने उसे एक तंज के रूप में लेते हुए अखिलेश पर ही ऐसे बयान ना देने की हिदायत दे दी.
इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। कई लोगों ने आजतक की पत्रकार पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया है। लोगों का मानना है कि अंजना ओम कश्यप ने योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव में सवाल पूछने के लहजे में बराबरी नहीं रखी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के “आपका स्नेह आशीर्वाद बना रहे ” के बाद हँस के आजतक की फेमस पत्रकार जवाब देती हैं । जिसके बाद लोगों का गुस्सा उनपर जमकर फूटा है।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने "ईमानदार" पत्रकार "अंजना ओम कश्यप"जी से चलते चलते कहा कि "भाजपा" पर अपना आशीर्वाद व स्नेह बनाये रखिये👇#ईमानदार pic.twitter.com/Mh4AQRT9AY
— Manish Jagan Agrawal (मनीष जगन अग्रवाल) (@manishjagan) January 10, 2022
अब सवाल ये है कि अखिलेश यादव के ईमानदार पत्रकार कहने पर आजतक की एंकर को इतना गुस्सा क्यों आ गया? क्यों उन्हें इतनी छोटी बात दिल पर लग गई? और क्यों दोनों नेताओं से बात करने पर उनके लहजे में फर्क़ दिख गया?
जवाब साफ़ है, पता आपको भी है और हमें भी।
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर चुटकी लेते हुए व्यंगात्मक पोस्ट (memes) की बौछार लगा दी। ट्विटर पर कल से ट्रेंड हो रही आजतक की पत्रकार पर लोगों ने हजारों memes अब तक बना दिए हैं। कल से ही #shameonyouanjana और #imandaranjana ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।
जिनका ईमान दीनदयाल मार्ग पर गिरवी रखा हो, उन्हें ‘ईमानदार’ शब्द से समस्या होना लाजमी है।
— Rohini Singh (@rohini_sgh) January 10, 2022
देश के लिए देखना जरूरी है कि इन्हीं @anjanaomkashyap ने योगी आदित्यनाथ की का इंटरव्यू किस भाषा में लिया था।
पर विपक्ष का नेता सामने आते ही भाषा में अहंकार और बदतमीज़ी कैसे आ जाती है?
गोदी मीडिया को उसी की भाषा में जवाब दीजिए।
आइए ट्वीट कीजिए: #ShameOnYouAnjana pic.twitter.com/jJ5vfu1thm
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) January 11, 2022
#ImandarAnjana pic.twitter.com/F4Lx4CqG8Q
— ᴛʜᴇ ᴍᴏɴᴋ ᴡʜᴏ sᴏʟᴅ ʜɪs ғᴀᴋᴇᴇʀɪ (@puntinational) January 10, 2022
एक लड़की थी अनजानी सी,
एक पार्टी पर वो मरती थी,एक लीडर के आंखों में देखकर,
Interview किया करती थी,चोरी चोरी चुपके चुपके,
विक्टरी भी सेलिब्रेट करती थी,पर ना जा क्यों अगर उसे कोई ईमानदार बोल दे,
तो उसपर वो भड़कती थी !! 🎸🎸🎶 #ImandarAnjana pic.twitter.com/AWXerEfDDx— Kill Bill Pandey (@Kill_BillPandey) January 10, 2022
It is very important to identify all the "STAR CAMPAIGNERS" of Godi Media like Anjana who are promoting BJP under the guise of TV channels. #ShameOnYouAnjana pic.twitter.com/NwiLyEIOCe
— EpicDon (@EpicDon3) January 11, 2022
#ShameOnYouAnjana #PriyankaGandhi #ImandarAnjana
Reality !👇🏻 pic.twitter.com/Zsr2g2XrE2— LoveMeena INC (@shivraj_soni143) January 11, 2022