उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं। पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं।
लेकिन इसी बीच विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई जिलों के अलग-अलग हिस्सों से मतदान देने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं पर ईवीएम मशीन खराब है तो कहीं पर लोगों को बिना वोट दिए यह कहकर लौटा दिया जा रहा है कि आपका वोट बैलेंस के माध्यम से जमा किया गया है। कई क्षेत्रों से मतदान में फर्जीवाड़े का भी मामला सामने आया है।
इस इस सिलसिले में पहली घटना गाजियाबाद से सामने आई जहां 71 वर्षीय नसीम का कहना है कि उन्हें मतदान अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है कि उनका मतदान पहले ही डाक मतपत्र( postal ballot) के माध्यम से हो चुका है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी बैलेट से वोट नहीं दिया। वह सुबह मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचीं।
एक और…
UP के बुलंदशहर में दानिश वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचा। वहां उसको बोला गया- आप घर जाइए, आपका वोट पड़ चुका है।#Ghaziabad #UPElections pic.twitter.com/ZJyuPJsfEb— Sachin Gupta (@sachingupta787) February 10, 2022
ऐसा है कि कार्ड गौतम विधानसभा क्षेत्र के नोएडा से से सामने आई जहां पर एक महिला को यह क्या कर वापस कर दिया गया कि आपका वोट दिया जा चुका है अब आपका वोट नहीं होगा। हालांकि उस महिला के हाथों पर ना तो कोई इंक का निशान है और महिला का कहना है कि उसने अब तक वोट भी नहीं दिया है।
दूसरी ओर जिलों के अलग क्षेत्रों से मतदान में धांधली का भी आरोप सामने आ रहा है। शामली में फर्जी मतदान को लेकर बवाल होने की खबर सामने आ रही है जिसमें गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी पर हमला किया गया है। गठबंधन प्रत्याशी समेत दो लोग इस हंगामें में घायल हुए हैं। इसमें महिलाओं की फर्जी पर्ची से वोटिंग का आरोप लगाया गया है। आगरा में भी मतदाताओं का कहना है कि उन्हें वोट नहीं दिया जा रहा है। सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि आगरा की बाह विधानसभा-94 में बूथ जैदपुर में किसी को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। चुनाव आयोग इस पर संज्ञान ले और सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे।
आज सुबह से बहुत जगहों से सूचना मिल रही थी कि EVM खराब है। EVM पर कई घंटे वोट नहीं डाल पाए। चुनाव आयोग को तैयारी करनी चाहिए थी कि चुनाव निष्पक्ष हो, ताकि इस प्रकार की रुकावटें ना आए: सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बिजनौर, उत्तर प्रदेश#UttarPradeshElections pic.twitter.com/99yNO0ZnqA
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 10, 2022
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिजनौर में कहा कि आज सुबह से बहुत जगहों से सूचना मिल रही थी कि EVM खराब है। EVM पर कई घंटे वोट नहीं डाल पाए। चुनाव आयोग को तैयारी करनी चाहिए थी कि चुनाव निष्पक्ष हो, ताकि इस प्रकार की रुकावटें ना आए।
कैराना के डुंडुखेड़ा में मुसलमानों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें वोट नहीं देने दिया जा रहा है, उनके साथ जबर्दस्ती की जा रही है, मारपीट का भी आरोप लगाया जा रहा है।
कैराना के डुंडुखेड़ा में मुसलमानों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि उन्हें वोट नहीं देने दिया जा रहा है, उनके साथ जबर्दस्ती की जा रही है, मारपीट का भी आरोप लगाया जा रहा है। महोदय @Uppolice कृपया मामले को संज्ञान में लेकर इसकी जाँच पश्चात आवयश्क कार्रवाई करें… pic.twitter.com/Tln7EQghww
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 10, 2022
राज्य के अलग-अलग जिलों और क्षेत्रों से खबर आई थी वहां पर ईवीएम मशीन खराब थी हालांकि प्रशासन का कहना है कि जहां भी ईवीएम मशीन में खराबी थी उसे तुरंत ही ठीक करा कर मतदान की प्रक्रिया को दोबारा से शुरू किया गया है। प्रशासन ने कहा है कि वह मतदान की प्रक्रिया को पूरी इमानदारी और शांति पूर्वक खत्म करने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं।
जगह-जगह पर ईवीएम मशीन खराब होना और फर्जी वोट डालने के आरोप में सपा ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखे इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग भी की है।