मुंबई: सुल्ली डील्स और बुल्ली बाई ऐप के बाद अब ऑडियो चैट एप्लीकेशन क्लब हाउस ऐप ( Clubhouse app ) को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। एक के बाद एक ऐसे एप्स का मिलना और उस पर महिलाओं के प्रति लोगों की अश्लील टिप्पणियां देख मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर देश में कानून का खौफ इतना कम क्यों हो गया है।
मामला यह है कि क्लबहाउस ऐप (Clubhouse App) जो कि एक चैटिंग एप्लीकेशन है, पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का एक मामला मुंबई पुलिस के सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिलिंद भारम्बे, ज्वाइंट सीपी क्राइम ने कहा: हमने एक अश्लील क्लब हाउस ऐप चैट के खिलाफ मामला दर्ज किया है और हरियाणा के करनाल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और 3 दिन की एसआईटी रिमांड पर लिया है। 2 अन्य आरोपियों को फरीदाबाद से उठाया गया है और उनके ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया जारी है.
एक महिला की शिकायत के आधार पर मुंबई साइबर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम आकाश सुयाल (19 साल), जेष्णव ककर (21 साल) और यश पाराशर (22 साल) है।
मुंबई पुलिस के अनुसार आरोपी आकाश को करनाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। इस मामले की शिकायत मिलते ही मुंबई पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 295 (ए), 354 (ए), 354 (डी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि ट्विटर यूजर Jaimine ने एक ट्वीट किया था, इसमें उन्होंने Clubhouse पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर की जा रही बातचीत की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को शेयर की थी। इस बातचीत में एक लड़का अपनी मां के लिए ही गलत सोच और नीयत रखता है ।
इस गलत नियत को वो कैसे अंजाम दें इसके लिए वो दूसरे मेंबर्स से जवाब चाहता है। इस बातचीत को Clubhouse पर Bismillah और Sallos ने शुरू की थी। हालांकि, ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि ये वॉयस चैट वायरल होने के बाद Sallos ने अपनी आईडी को डिलीट कर दिया है ।
Clubhouse पर Sallos की आईडी sallos.hell नाम से थी और इसके 382 फॉलोवर्स थे जबकि Bismillah की आईडी Clubhouse पर wtf.astic नाम से है और इसके 291 फॉलोवर्स हैं। इस वायरल ऑडियो चैट पर ट्विटर यूजर्स भी काफी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर यूजर Ambujkumarjha8 ने कहा है ये लोग काफी गिरी हुई मानसिकता के है । इनकी सोच काफी गंदी है ।
लोग लिख रहे है कि कोई भी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म से हो, लेकिन वह ऐसी गंदी सोच कैसे रख सकता है।