मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लड्डू बेचने वाले का यह खास अंदाज ट्विटर पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। नवभारत टाइम्स के पत्रकार भादोही वल्लाह ने अपने टि्वटर हैंडल से यह वीडियो शेयर की है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के कुल्लू केवट नाम के एक व्यक्ति का है जो गांव में गा कर अपने लाई ( puffed rice) के लड्डू बेच रहा है।
ट्विटर पर इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उस व्यक्ति की तारीफ करते नहीं थक रहे । सलोनी रेडी नाम की एक यूजर ने लिखा “लड्डुओं का तो पता नहीं लेकिन क्रिएटिविटी बहुत ज्यादा है। आपको अगर ये व्यक्ति कहीं ट्रिप के दौरान मिल जाए तो उनके लड्डू और क्रिएटिविटी का स्वाद जरूर लीजिएगा। “
कुछ यूजर्स ने इसकी बराबरी पीयूष पांडे द्वारा लिखे गए फेविकोल के फेमस ऐड के जिंगल “ब्याह कराए या ना कराए, सोफा बनाएं फेवीकॉल से बनाएं” से की है। लोग लिख रहे हैं कि आवाज भी बिल्कुल एक जैसी है।
सुभाष रावत नाम की एक यूजर ने लिखा है कि ” सच में यह एक रॉकस्टार है। इनकी वीडियो देखकर यह लगता है कि आज भी देश के अलग-अलग कोनों में मासूमियत और क्रिएटिविटी बची हुई है।”
एक यूजर ने इस गाने को सुनने के बाद टोनी कक्कर पर मजाकिया तंज कसते हुए लिखा कि ये गीत और इनकी आवाज टोनी कक्कर के पूरे करियर से अच्छी है । पंकज पवन नाम के व्यक्ति ने लिखा है ” वाह कल्लू केवट भाई इसे कहते हैं असली सेल्समैनशिप। कभी आपके इधर आना हुआ तो यह लड्डू जरूर खाऊंगा”वहीं दूसरी ओर यूजर Anil 365KA ने लिखा है ” इस वीडियो को देखकर मैं एक तरफ खुश हूं और दूसरी तरफ निराश। इतने टैलेंटेड लोग आज भी भारत की गलियों में यूं ही घूम रहे हैं। “
इस वीडियो को ट्विटर पर लगभग 67हजार लोग देख चुके हैं । वीडियो को 5500 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। ट्वीट को 1200 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है।