नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जानकारी दी है कि मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाने वाली ऐप ‘सुल्ली डील्स’ को बनाने वाले शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ़्यूज़न एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया है कि ऐप के कथित मास्टरमांइट को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ़्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि ‘सुल्ली डील्स’ मामले में इंदौर के न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप से ओंकारेश्वर ठाकुर नाम के शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है जो ट्रैड ग्रुप का मेंबर है। ट्रैड कौन होते हैं वो यहाँ पढ़ सकते हैं। उसकी उम्र 26 साल है और उसने इंदौर की आईपीएस एकेडमी से बीसीए किया है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि वह ट्विटर पर एक ट्रोलिंग ग्रुप का सदस्य था जिसमें ख़ासतौर पर मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल किया जाता था । बताया जा रहा कि यह ग्रूप के ट्रोलिंग का आईडिया इसी का था ।
आखिर “सुल्ली ऐप ” है क्या?
इस ऐप के जरिए मुस्लिम महिलाओं के ऑरिजनल फ़ोटोज़ को छेड़छाड़ करके उनकी बोली या डिजिटली रूप से उन्हें बेचा जाता है ।