कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को इस विवाद ने हिंसा का रूप लिया था। इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ा कि तीन दिन तक राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस मामले पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लोग अपना गुस्सा इस विवाद पर जाहिर कर रहे हैं। यहां तक कि इंटरनेशनल लेवल पर भी इसकी चर्चाएं हो रही हैं।
इसमें विवाद पर बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बट चुका है। जहां एक और बीते रोज कंगना रनौत ने हिजा़ब का विरोध करते हुए उन्होंन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जो लेखक आनंद रंगनाथन के पोस्ट का स्क्रीनशॉट है। इस पोस्ट में बदलते हुए ईरान की झलक दो तस्वीरों के जरिए दिखाई गई है। पहली तस्वीर में साल 1997 में ईरान की महिलाएं बिकिनी में दिख रही हैं और अब की महिलाएं बुर्का पहने दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है कि 1973 का ईरान और अब का ईरान।
इस तस्वीर को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि ” ‘अगर हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का ना पहनकर दिखाओ… खुद को पिंजरे से मुक्त करना सीखें।’
वह दूसरी ओर सोनम कपूर ने हिजा़ब के समर्थन में अपने इंस्टग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। सोनम कपूर की इस पोस्ट में केवल एक फोटो है, जिसमें पगड़ी बांधे एक शख्स नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर हिजा़ब पहने एख महिला नजर आ रही हैं। पगड़ी बांधे शख्स पर लिखा है कि यह पहनना एक च्वॉइस हो सकती है। वहीं, हिजाब पहने महिला की फोटो पर लिखा है कि यह कपड़ा पहनने की च्वॉइस नहीं? हालांकि, इस पोस्ट के साथ सोनम ने कुछ लिखा नहीं, लेकिन फोटो ही अपने आप में बहुत कुछ कहती नज़र आ रही है।
कंगना के इस बयान को शबाना आज़मी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कैप्शन में लिखा, ‘’अगर मैं गलत कह रही हूं तो सुधार दीजिए, लेकिन अफगानिस्तान एक धर्मशासित स्टेट है, लेकिन जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो भारत सेक्युलर, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक था?!!’’
इसे पहले भी बॉलीवुड के कई हस्तियों ने इस विवाद पर अपने विचार रखे थे। इस लिस्ट में पहला नाम शर्लिन चोपड़ा का है। शर्लिन ने तो असल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर जुबानी हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें शर्लिन का पूछना था कि “क्या संविधान के मुताबिक, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में बिकिनी पहनना एक विकल्प मात्र है? अगर हां तो मुझे बताइए, मेरे पास ढेरों बिकिनी हैं, मैं उनमें से कुछ डोनेट करना चाहती हूं। ”
Mrs. Vadra, as per your interpretation of the Indian Constitution, is it permissible for girls to wear bikinis to educational institutions?
If yes, then, what kind?
Micro-bikinis and/or see-through bikinis ?
(P.S. I have tons of them and I'd be happy to donate them if need be.) https://t.co/UniYmsRYPQ— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) February 9, 2022
मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘मैं कभी हिजाब के पक्ष में नहीं रहा। मैं अब भी उस पर कायम हूं, साथ ही मैं उन लड़कियों के छोटे ग्रुप को डराने धमकाने की कोशिश करने वाले गुंडों की निंदा करता हूं। क्या यही उनकी “मर्दानगी” है। अफसोस की बात है।’
I have never been in favour of Hijab or Burqa. I still stand by that but at the same time I have nothing but deep contempt for these mobs of hooligans who are trying to intimidate a small group of girls and that too unsuccessfully. Is this their idea of “MANLINESS” . What a pity
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 10, 2022
वहीं ग्रैमी नॉमिनेटेड सिंगर शिल्पा राव ने लिखा कि ” आज मुस्कान शब्द को एक नया अर्थ मिल गया – प्यार और हिम्मत।
Muskan
Has a new meaning today … love and strength ❤️🤘
— Shilpa Rao (@shilparao11) February 8, 2022