भोपाल: गायों पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार ने गायों की मौत पर अभी तक चुप्पी साध रखी हैं। ना तो प्रशासन ने अभी कुछ कहा है और ना ही सरकार अभी कुछ कह रही है। भोपाल में रविवार को कई गायों की मौत की ख़बर से लोगों में सनसनी फैल गई । ये मौतें बैरसिया में भाजपा नेता निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में हुई। रविवार को गौशाला के कुएं से 20 गायों के शव मिले। 80 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में बिखरे मिले। रविवार से एक दिन पहले भी इस गौशाला की 8 गायों की मौत हुई थी। इस मामले से कांग्रेस को बीजेपी पर हमलावर होने का मौका भी मिल गया ।
हालाकि भोपाल के बैरसिया में गो सेवा भारती गौशाला में हुई गाय की मौत पर भोपाल कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए गौ शाला कब्जे में ली और संचालक पर FIR दर्ज़ हुई।
इस गौशाला को पिछले 5 सालों में 37 लाख अनुदान मिला और आधिकारिक रूप से 50+ से ज़्यादा गायों की मौत हुईं।
2/3 pic.twitter.com/Iz5WOOOFJL
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) January 31, 2022
गायों की मौत की ख़बर लोगों में आग तरह फ़ैल गई, और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग गायों की यह भयावह हालत देख भड़क गए। लोगों ने संचालिका निर्मला देवी की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता निर्मला देवी पर मामला दर्ज किया।
वहीं प्रशासन ने लोगों के दबाव में आरोपी बीजेपी नेता से गौशाला का संचालन छीनकर अपने हाथ में ले लिया।लोगों का विरोध और तनाव फैलते देख पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बीजेपी निर्मला देवी 18 साल से ज्यादा समय से गौशाला का संचालन कर रही हैं।
वहीं दूसरी ओर, घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कलेक्टर अविनाश लवानिया और कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाकर उनका गुस्सा शांत करने के प्रयास किए। मौके पर मौजूद कई लोगों ने प्रशासन को यह जानकारी दी कि गायों की मौत पिछले 15 दिनों से लगातार हो रही है।
रविवार शाम को मिर्ची बाबा भी गौशाला में पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मौके पर 500 गायें तड़प- तड़पकर मर गई। बाबा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को रावण बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भूख से गायें मर रही हैं। उन्होंने गायों की मौत पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी कहा कि अब प्रदेश की हर गौशाला का निरीक्षण वो खुद करेंगे।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा-
“जिले की समस्त 60 गौशालाओं के निरीक्षण हेतु दल गठित किए हैं।प्रत्येक दल को तीन से चार औसतन गौशालाओं के निरीक्षण की जवाबदेही सौंपी गई है। गौ शालाओं का भ्रमण- निरीक्षण निर्धारित प्रपत्रों में दर्ज कर दो दिवस के भीतर निरीक्षण टीम उपलब्ध कराएंगे।”
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले की समस्त 60 गौशालाओं के निरीक्षण हेतु दल गठित किए हैं ।प्रत्येक दल को तीन से चार औसतन गौशालाओं का निरीक्षण कि ज़बाबदेही सौंपी गई है। गौ शालाओं का भ्रमण- निरीक्षण निर्धारित प्रपत्रों में दर्ज कर दो दिवस के भीतर निरीक्षण टीप उपलब्ध कराएंगे।
— PRO JS Vidisha (@ProVidisha) January 31, 2022