एबीपी न्यूज़ ( ABP news) चैनल की न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत ट्विटर पर अपने ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गई है। पूरा मामला ये है की कर्नाटक में हिजाब विवाद के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है । प्रियंका गांधी ने कहा है कि महिलाओं को अपनी पंसद के कपड़े पहनने का पूरा हक है, चाहे वो बिकिनी हो, घूंघट हो या फिर जींस हो। प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें।
प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि “चाहे वह बिकनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब। यह तय करना एक महिला का अधिकार है कि वह क्या पहनना चाहती है. यह अधिकार महिलाओं को भारतीय संविधान ने दिया है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो। #ladkihoonladsaktihoon ’’
Whether it is a bikini, a ghoonghat, a pair of jeans or a hijab, it is a woman’s right to decide what she wants to wear.
This right is GUARANTEED by the Indian constitution. Stop harassing women. #ladkihoonladsaktihoon
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
इस ट्वीट के जवाब में पत्रकार रुबिका लियाकत ने लिखा की ” Dear Priyanka ji, @priyankagandhi आप तो लड़कियों को लड़ना सिखा रही थीं…आपसे ये उम्मीद नहीं थी… स्कूल में न बिकीनी चलेगी न घूँघट न ही हिजाब चलेगा…
#WhySupportHijab #HijabNahiKitaabdo #LadkiHoonLadSaktiHoon ”
Dear Priyanka ji, @priyankagandhi आप तो लड़कियों को लड़ना सिखा रही थीं…आपसे ये उम्मीद नहीं थी… स्कूल में न बिकीनी चलेगी न घूँघट न ही हिजाब…
चलेगा…
#WhySupportHijab #HijabNahiKitaabdo #LadkiHoonLadSaktiHoon— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) February 9, 2022
रुबीना लियाकत की इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनसे कहा कि वह यह बता दें कि क्या प्रियंका गांधी के उस ट्वीट में कहीं पर भी क्या स्कूल शब्द का इस्तेमाल किया गया है। ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि प्रियंका गांधी ने एक आम तौर पर बताया कि लड़कियों के पास कानूनी तौर पर यह अधिकार है कि वह जो पहनना जाए वह पहन सकती हैं उस पर रुबीना लियाकत का यह ट्वीट बिल्कुल बेतुका लगता है।
रुबिका लियाकत की जवाबी ट्वीट पर तंज कसते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष ने लिखा कि “Dear Rubika ji ,@RubikaLiyaquat ट्विट पर प्रतिक्रिया देने से पहले ठीक से पढ़ना ज़रूरी होता है। ज़रा ट्विट में स्कूल शब्द कहाँ है वह बताइए और अगर आपको अपनी गलती महसूस हो रही है तो उसको माफ़ी माँगकर सुधारिए।”
Dear Rubikaji ,@RubikaLiyaquat ट्विट पर प्रतिक्रिया देने से पहले ठीक से पढ़ना ज़रूरी होता है । ज़रा ट्विट में स्कूल शब्द कहाँ है वह बताइए और अगर आपको अपनी गलती महसूस हो रही है तो उसको माफ़ी माँगकर सुधारिए । https://t.co/fF3QNds4uJ
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) February 9, 2022
रुबिका लियाकत के इस ट्वीट के पर कई आम लोगों ने भी मजाकिया तंज कसे है । कई यूजर्स ने तो उनकी पुरानी तस्वीरें जिसमें वह हिज़ाब पहने नज़र आ रही हैं को शेयर करते हुए लिखा है कि “ह्य्पोक्रिसी की भी कोई हद होती है।”