रणविजय सिंह ने MTV के फेमस रियलिटी शो ‘रोडीज़’ को अलविदा कह दिया है। पिछले 18 सालों से एमटीवी ‘रोडीज़’ का हिस्सा रहे ऐक्टर और वीजे रणविजय सिंह इसके 19वें सीज़न में दिखाई नहीं देंगे।’रोडीज़’ ने ही रणविजय को सबसे ज़्यादा सफलता दिलाई थी। इस ख़बर के बाहर आने के बाद जहां एक तरफ रणविजय के फैन्स मायूस हैं। रणविजय साल 2003 में रोडीज़ में कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे। जिसके बाद से लेकर अब तक वो शो को होस्ट करते आए हैं।
वहीं लोगों के मन में सवाल है कि रणविजय सिंह ने यह शो क्यों छोड़ा और उन्हें कौन रिप्लेस करेगा?
तो बता दें कि 18 साल बाद रोडीज़’ से अलग होने के पीछे के कारण पर जवाब देते हुए रणविजय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘चैनल (एमटीवी) मेरे सफर का एक प्रमुख स्तंभ रहा है। मैं इसके साथ आगे भी काम करूंगा। ‘रोडीज़’ के इस सीज़न में दोनों पक्षों से बात नहीं बनी’। ‘रोडीज़’ की निर्माता टीम और मेरे बीच डेट्स की समस्या थी।’ वहीं दूसरी ओर खबरों की मानें तो रोडीज़ का आगामी सीज़न जिस नए प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है रणविजय उससे बहुत खुश नहीं थे और अंत में उन्होंने शो छोड़ दिया। हालांकि, रणविजय ने प्रोडक्शन हाउस के साथ किसी भी तरह की अनबन से साफ इनकार किया है।
खबरों के अनुसार सोनू सूद इस शो के नए होस्ट होंगे और शो के कॉन्सेप्ट में भी कई बदलाव किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि सोनू इस साल शो के एकमात्र होस्ट होंगे और इसका नया चेहरा होंगे। निर्माताओं ने इस बार शो में कई बदलाव किए हैं।
सीज़न वाकई दिलचस्प होने वाला है क्योंकि सीज़न मे सोनू सूद शो के होस्ट के साथ-साथ एक मेंटर भी होंगे। फिलहाल, शो के मेकर्स ने गैंग लीडर्स के कॉन्सेप्ट को खत्म कर दिया है, क्योंकि नेहा धूपिया, प्रिंस नरुला और अन्य मेंटर्स इस शो को पहले ही अलविदा कह चुके हैं।
आपको बता दें कि शो के आगामी सीजन को 14 फरवरी से प्रसारित किया जाएगा । इस बार शो की शूटिंग देश से बाहर दक्षिण अफ्रीका में होगी।