राजस्थान के सिरोही जिले में पुलिस की मुस्तैदी और समझदारी से एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म होने से बच गया और समय रहते आरोपी भी पकड़ा गया। घटना की जानकारी सीएम गहलोत को मिलते ही उन्होंने उस कांस्टेबल से फोन पर बात की जिन्होंने घटना को देख तुरंत गश्ती दल तक सूचना पहुंचवाई और महज 4 मिनट में टीम मौके पर पहुंच गई। जिससे बच्ची को बचाया जा सका। सीएम गहलोत ने कांस्टेबल लाभू सिंह और पुलिस गश्त दल को इसके लिए शाबाशी भी दी।
पूरा मामला यह है कि राजस्थान के सिरोही जिले के पुलिस के सीसीटीवी सर्विलांस नेटवर्क सिस्टम अभय कमांड सेंटर पर तैनात कांस्टेबल लाबूसिंह अपनी ड्यूटी निभा रहे थे इस दौरान वो सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक कैमरे में संदिग्ध गतिविधि होते दिखी तो वो तुरंत ही सक्रिय हो गए। पता चला कि पुलिस ने एक पार्क में 50 साल के अधेड़ को 6 साल की मासूम के साथ कथित तौर पर गंदी हरकत करते हुए देख लिया था। समय रहते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची को बचा पाने में कामयाब हुई। पुलिस की मानें तो आरोपी बालिका का दुष्कर्म करने वाला था। पुलिस ने आरोपी के चंगुल से बच्ची को छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बच्ची की हालत ठीक है इस मामले में 50 साल के आरोपी के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सिरोही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अभय कमांड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों से चौकस निगरानी की जा रही है। पुलिस के अनुसार 10 फरवरी की शाम अभय कमांड कंट्रोल सेंटर पर तैनात कांस्टेबल लाभू सिंह को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करते समय कालकाजी तालाब की पाल पर एक बाइक सवार 6 साल की बच्ची साथ दिखाई दिए। गतिविधि संदिग्ध लगने पर कैमरों से गहन निगरानी रखी गई तो आरोपी बच्ची के साथ रेप करता हुआ नजर आया।
सिरोही में 10 फरवरी की शाम पार्क में बालिका से अश्लील हरकत करते व्यक्ति को पुलिस ने अभय कमांड सेंटर में CCTVमें देख महज 4मिनट में पहुंचकर बच्ची को किसी घटना का शिकार होने से बचा लिया।कांस्टेबल श्री लाभूसिंह से फोन पर बात कर उन्हें व पुलिस गश्ती दल को कर्तव्यपरायणता हेतु शाबाशी दी pic.twitter.com/HNVzrDu7PC
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 14, 2022
इस घटना की सूचना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। उन्होंने अपने चैनल से एक वीडियो जारी किया जिसमें वह इस मिशन में शामिल कॉन्स्टेबल और पुलिस ऑफिसर को बधाई देते नजर आए । साथ ही उन्होंने लिखा कि “राजस्थान पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है एवं इसके लिए तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल कर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे। इस सक्रियता के लिए कांस्टेबल श्री लाभू सिंह एवं पुलिस गश्ती दल प्रशंसा का पात्र है। इससे ऐसी विकृत मानसिकता रखने वाले अन्य लोगों में भी भय पैदा होगा। ऐसी प्रो एक्टिव पुलिसिंग पूरे देश के लिए एक मिसाल है। “