पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेक काम की हर तरफ वाहवाही हो रही है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी जिंदादिली की तारीफ कर रहा है। दरअसल सीएम चन्नी जब अपने काफिले से जा रहे थे तो उन्होंने सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त एक युवक को देखा। अपने काफिले से उतर सीएम चन्नी उस घायल युवक के पास पहुंच गए। वहां पहुंच उन्होंने युवक का हालचाल जाना। वह इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हो गए कि युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी। उसके बाद सीएम चन्नी ने युवक से हाथ मिलाया और फिर वापस अपने काफिले में बैठ गए।
बता दें कि इससे पहले सीएम चन्नी काफिले से उतर अपने खिलाफ़ हो रहे प्रदर्शन के बीच पहुंच गए। वहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातें की और पीएम मोदी पर व्यंग कसते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी उनकी मांग सुन लेते तो कुछ नहीं होता।
सोमवार को सीएम चन्नी एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस रैली में लोगों का एक समूह उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। तभी सीएम चन्नी ने उनलोगों को शांत करा अपने पास बुलाया। इससे खुश होकर नारेबाजी करने वाले लोग उनकी वाहवाही करने लगे।
लोगों को सीएम चन्नी का यह देसी अंदाज काफी पसंद आ रहा है।