भारतीय जनता पार्टी में इस्तीफा देने वालों की फेहरिस्त लंबी होती ही जा रही है| स्वामी प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के भाजपा छोड़ने के बाद इस्तीफों का सिलसिला लगातार जारी हैं। गुरुवार को शिकोहाबाद से भाजपा के विधायक मुकेश वर्मा से पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
मुकेश वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस्तीफा शेयर किया। पत्र के साथ उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा 5 वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई व दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई। इसकारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
मुकेश वर्मा ने साफ कर दिया कि वो स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हैं और जहां वो जाएंगे वहीं वो भी जाएंगे | मुकेश वर्मा ने यह भी दावा किया है कि उनके लगभग 100 एमएलए उनके साथ है|
भाजपा से इस्तीफा के बाद से ये अटकलें लगाई जा रही है कि मुकेश वर्मा जल्दी समाजवादी पार्टी से जुड़ेंगे|
मुकेश वर्मा 5 साल पहले ही बहुजन समाज पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे | मुकेश वर्मा 2012 में बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन तब वह अपनी सीट हार गए थे। 2017 में बीजेपी ने उन्हें शिकोहाबाद से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने बहुमत पाकर जीत हासिल की।
आपको बता दें कि मुकेश वर्मा के इस्तीफे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह दावा किया है कि कल उनके पास भाजपा से इस्तीफा देने वाले मंत्रियों और विधायकों की भीड़ होगी | भाजपा पर अपना आक्रोश दिखाते हुए मौर्य ने कहा ” नाग रुपी RSS और सांप जैसी बीजेपी को स्वामी जैसा नेवला यूपी की धरती से खत्म करके ही दम लेगा”|