बॉलीवुड एक्ट्रेस और टेलीविजन की “नागिन” मौनी रॉय आखिरकार अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी कर रही हैं। यह जोड़ा 27 जनवरी 2022 को शादी के बंधन में बनने वाला है ।गोवा में इनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुकी है । उनकी शादी के फंक्शन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
उनके बेहद खास दोस्त और नागिन शो में उनके को एक्टर रह चुके अर्जुन बिजलानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से मौनी की हल्दी की रस्मो से अलग-अलग वीडियो शेयर की है। शेयर की गई इन वीडियो में मौनी रॉय को पीले रंग के खूबसूरत लहंगे में ‘मेहंदी है रचनेवाली’ में डांस करते देखा जा सकता है। पीले रंग के इस जड़े हुए लहंगे में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं । उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर सराहना बटोर रही हैं।
WATCH | The bride and groom, #MouniRoy and #SurajNambiar dance at their Haldi ceremony pic.twitter.com/LFjE6ETvCX
— Bollywood Buzz (@CricBollyBuzz) January 26, 2022
Surreal!
Here’s a sneak peek into #MouniRoy and #SurajNambiar’s haldi ceremony. pic.twitter.com/HGAKMKqUbZ
— Filmfare (@filmfare) January 27, 2022
इन तस्वीरों और वीडियोस में मोनी के बेहद करीबी दोस्त और परिवार वालों को देखा जा सकता है। हल्दी से मेहंदी समारोह तक, उनके कई दोस्त जैसे, अर्जुन बिजलानी, जिया मुस्तफा, ओमकार कपूर और आशका गोराडिया ने कई पोस्ट साझा किए गए हैं। इन तस्वीरों में मोनी की बेहद खास दोस्त मंदिरा बेदी को भी देखा जा सकता है जो ढोलक की ताल पर झूमती हुई नजर आ रही है। अपने खास बेहद खास दोस्त मोनी रॉय की शादी में अर्जुन बिजलानी ढोलक लिए नाचते भी दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि सूरज नाम्बियार फिलहाल दुबई में रहते हैं। जहां वो बैंकर और बिजनेसमैन हैं। जो बेंगलुरु के जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सूरज नांबियार से मौनी रॉय की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। कुछ समय बाद ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी। हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्हें पार्टियों में कई बार एक साथ देखा गया है। बता दें कि अभिनेत्री ने सूरज और उनके परिवार के साथ 2021 न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया था। और बाद में मार्च के महीने में, वह सूरज के माता-पिता से उनकी करीबी दोस्त मंदिरा बेदी के घर पर भी मिलीं थी।