उड़पी: कर्नाटक के उडुपी में सरकारी महिला पीयू कॉलेज में तीन सप्ताह के बाद भी, छात्राओं को अभी भी “हिजाब पहनने” की वजह से कक्षाओं में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कर्नाटका के अलग-अलग जिलों में मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रहे इस व्यवहार को संज्ञान में लेते हुए ऑल इंडिया लॉयर एसोसिएट जस्टिस ( AILAJ ) अपनी टि्वटर हैंडल से उडुपी के सरकारी कॉलेज के डायरेक्टर को शिकायत की है।
ऑल इंडिया लॉयर एसोसिएट जस्टिस ने अपने पत्र में लिखा है कि “AILAJ ने मुस्लिम छात्रों को हिजाब पहनने और उर्दू बोलने के लिए शिक्षा से वंचित करने के संबंध में PU शिक्षा विभाग, GoK में शिकायत दर्ज कराई है। छात्र की अपनी धार्मिक पहचान के अधिकार को निशाना बनाना इस्लामोफोबिया से कम नहीं है। ”
अगर किसी कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को उनके धर्म या उनकी पहचान से वंचित किया जा रहा है तो यह पूरी तरीके से इस्लामोफोबिया फैलाने का काम है।
आपको बता दें कि उडुपी का सरकारी कॉलेज कर्नाटका में पहला कॉलेज नहीं है जहां ऐसे विवाद हुए हैं। यह पूरा मामला मंगलुरू जिला के सरकारी कॉलेज में राइट विंग के कुछ छात्र भगवा रंग का स्कार्फ पहनकर क्लास में आए और कहने लगे कि अगर मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर आएंगी तो वह भी क्लास में भगवा रंग के स्काफ में ही आएंगे।
इसके बाद कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनकर कॉलेज आने का मामला गरमाता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से अलग-अलग विवाद सामने आ रहे हैं।
AILAJ has filed a complaint to the Department of PU Education, GoK in respect of the denial of education to Muslim students for wearing hijab and speaking Urdu. The targeting of the student’s right to their religious identity is nothing short of Islamophobia. pic.twitter.com/20AchRumgw
— AILAJ_HQ (@AilajHq) January 17, 2022
पहले मंगलुरू फिर चिकमंगलुरु और अब उड़पी जिले में भी मुस्लिम लड़कियों को हिजाब के साथ क्लास क्लास में बीते 3 हफ्तों से एंट्री नहीं दी गई। लड़कियों का कहना है कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने उन्हें क्लास में आने की इजाजत नहीं दी। कुछ लड़कियां जो क्लास के अंदर हिजाब पहनकर बैठी थी उन्हें क्लास में मौजूद टीचर ने ये धमकी दी कि वो बाहर निकल जाएं नहीं तो उन्हे धक्के मारकर क्लास से बाहर निकाल दिया जाएगा।