
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय को दुल्हन के गेटअप में देखने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मौनी की मलयाली शादी की तस्वीरें सामने आई हैं । साउथ इंडियन ब्राइड बनीं मौनी रॉय अपने इस खास दिन बेहद ही खूबसूरत मलयाली ब्राइड लग रही है। मौनी और सूरज को दूल्हा-दुल्हन के लुक में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
मौनी रॉय और सूरज की ये साउथ इंडियन वेडिंग है।
क्योंकि सूरज साउथ इंडियन हैं, इसलिए उनके कल्चर का सम्मान करते शादी मलयाली रस्मों रिवाज से हुई। तस्वीरों में साउथ इंडियन ब्राइड बनीं मौनी रॉय की सिंपलिसिटी साफ झलक रही है। सिंपल लुक में भी मौनी स्टनिंग ब्राइड लगीं। मौनी ने व्हाइट कलर में रेड बॉर्डर की खूबसूरत साड़ी पहनी है। अपने ब्राइड लुक को मौनी ने पारंपरिक साउथ इंडियन गोल्डन ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है।
वही दूल्हा बने सूरज ने अपनी शादी के दिन गोल्डन कुर्ता और सफेद लुंगी पहनी है। सूरज और मौनी की जोड़ी खूब जंच रही है।

खबरों की मानें तो मोनी रॉय की बंगाली तरीके से आज शाम को गोवा में शादी होगी। यह जोड़ा दो तरीकों से शादी करने वाला है । जिसमें एक मलयाली रस्मों के अनुसार मोनी और राहुल शादी कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर मौनी , क्योंकि वह बंगाली है वह बंगाली परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार आज शाम राहुल से शादी के बंधन में बंध जायेंगी।

मलयाली रस्म और परंपराओं वाली शादी की मौनी की तस्वीरें इंटरनेट पर बेहद वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें उनके खास दोस्तों और मेहमानों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। अर्जुन ने सूरज और मौनी की मंडप से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ” मिस्टर एंड मिसेज नांबियार”। मोनी और सूरज की खास दोस्त मंदिरा बेदी ने भी इन दोनों की शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए जोड़ें को बधाई दी है। उनकी गेस्ट लिस्ट में बेहद खास और उनके करीबी लोग ही शामिल थे, इसमें अर्जुन बिजलानी ,मंदिरा बेदी , नेहा बिजलानी भी शामिल थे।