मुरैना में अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचे प्रेमी की घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी। लड़की के घरवालों ने युवक को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर उस पर जमकर लाठी डंडे बरसाए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में एक दिव्यांग युवक की पिटाई करते नजर आ रहा है।
मामला अंबाह थाना क्षेत्र का है। जहां पुरा गांव का रहने वाला विजय सिंह नाम का युवक बड़ेपुरा की एक युवती से प्रेम करता है। और इसी प्रेम संबंध में वो युवती से मिलने उसके गांव बड़ेपुरा आया था। लेकिन युवती के घरवालों ने उसे पकड़ लिया। पहले उसके हाथ-पैर बांधे। इसके बाद उसे बेरहमी से डंडों से पीटा। युवक गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। हालांकि बाद में गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया।
इसी वीडियो में गाली-गलौज के साथ आवाज आ रही हैं कि अपनी बेटी को रोको, उसमें लठ बरसाओ। इस मामले में अंबाह थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि शुक्रवार से शनिवार शाम तक कोई भी इस मामले की शिकायत लेकर नहीं आया। वीडियो फोटो में दिख रहे लोगों की पहचान कर इस घटना का पता लगा रहे हैं। यह झगड़ा आपसी विवाद का लग रहा है, जिसमें बाद में सुलह हो गई होगी।
जब इस घटना का वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो इस मामले की छानबीन की जा रही है ।अंबाह थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है कि इस मामले में दोनों तरफ से किसी ने भी अभी तक शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना है युवक की तलाश की जा रही है। मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। जो भी इसमें दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।