
भोपाल, मध्यप्रदेश: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ भोपाल में एक बार फिर आज ये कहावत सही साबित हुई है। भोपाल में एक जांबाज युवक के प्रयास से आत्महत्या करने गई लड़की की जान बच गई। आत्महत्या करने गई युवती के लिए यह व्यक्ति किसी फरिश्ते से कम नहीं था। इस व्यक्ति का नाम महबूब बताया जा रहा है।
एक युवती ने आत्महत्या के नज़रिए से चलती मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दिया।
— काश/if Kakvi (@KashifKakvi) February 11, 2022
वहा पर मौजूद युवक महबूब ने किशोरी को बचाने के लिए ट्रेन के समाने छलांग लगा दी, लड़की को पटरी के बीच पकड़े रहा जब तक ट्रैन ऊपर से नहीं निकल गई, दोनों सुरक्षित।
वीडियो #Bhopal के बरखेड़ी फाटक का।@anilscribe pic.twitter.com/HxExQ0OPtK
महबूब ने जैसे ही हुई युवती ने मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी थी तो उसे ऐसा करते देख महबूब ने भी ट्रैक पर छलांग लगा दिया और अपनी सूझबूझ से उसने न सिर्फ अपनी जान बचाई। महबूब की समझदारी के कारण वह युवती को मौत के मुंह से वापस ले आया। अब युवक की बहादुरी का इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
भोपाल के बरखेड़ी फाटक के पास एक 17 साल की लड़की जान देने के लिए रलवे ट्रैक पर कूद पड़ी। सामने से मालगाड़ी आते देख वहां मौजूद युवक महबूब उसे बचाने के लिए ट्रैक पर कूद गया। जब तक वो युवती को उठा के ला पाता तब तक मालगाड़ी आ गई। युवक ने समझदारी दिखाते हुए युवती को धक्का देकर ट्रैक पर लिटा दिया और खुद भी ट्रैक पर लेट गया।
मालगाड़ी के 56 डिब्बे, महबूब और उस युवती के ऊपर से गुजर गए। दोनों सही सलामत बच गए। जांबाज युवक की हिम्मत से किए गए जान बचाने के प्रयास से दोनों का बाल भी बांका नहीं हुआ। युवक के प्रयास के लिए इलाके में इसकी वाहवाही हो रही है। वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि युवक ने कैसे लड़की की जान बचाई।
मामला भोपाल के बरघेड़ी रेलवे फाटक के पास का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई। युवती ने ऐसा क्यों किया इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है। फिलहाल पुलिस उससे ऐसा करने के पीछे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर इस युवक की हिम्मत की जमकर तारीफ की जा रही है। पत्रकार अशरफ हुसैन ने अपने टि्वटर हैंडल से युवक की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये वही मुस्लिम शख्स ‘महबूब’ हैं जिन्होंने ट्रेन के आगे कुदी लड़की को अपनी जान पर खेल कर बचाया है । ” एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ” अशरफ भाई, अच्छे और नेक इंसान हर धर्म में होते हैं।एक मुसलमान ने अच्छा किया उसकी जितनी भी तारीफ की जय वाह काम होगी।किंतु जो मुसलमानो ने बम धमाके किए, आतंक का रास्ता अपनाया हुआ है, निर्दोष को मार रहे हैं उससे क्या सारे मुसलमान को आतंकी कहेंगे? नहीं। बुरे और अच्छे सभी धर्मों में हैं। “