बीते शनिवार को कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर आईपीएस असीम अरुण ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह सूचना दी कि वह वीआरएस (VRS) के लिए आवेदन दे चुके और साथ ही उन्होंने ये भी बताया की वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) का दामन थाम चुके हैं|
असीम अरुण का वीआरएस स्वीकार कर लिया गया है. अब असीम अरुण निश्चित तौर पर आईपीएस की सेवा से रिटायर हो चुके हैं.
लेकिन इसी बीच वह एक वीडियो को लेकर विवादों में फंस चुके हैं| दरअसल पूरा मामला यह है कि उन्होंने अपनी वर्दी पहने हुए एक संदेश जारी कर अपने पद एवं अपने साथियों से विदाई ली| लेकिन वीडियो को लेकर जनता के मन में कई सवाल उठ रहे हैं जैसे कि अगर वह 8 जनवरी को ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ चुके है तो वह कैसे वर्दी को दोबारा पहन सकते हैं| और अगर वह 15 जनवरी तक अपने पद पर कार्यरत हैं तो वह कैसे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकते हैं|
लोगों ने इसमें पूरी तरीके से केन्द्रीय सिविल सेवा (आचण) नियमावली, 1964 का हनन बताया है, साथ ही चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि देश में चुनाव आयोग की साख कायम रह सके|
हालांकि इस मामले पर जवाब देते हुए असीम अरुण ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट जारी किया है जिसमें वह कहते हैं कि 8 जनवरी को बीजेपी ज्वाइन करने का निर्णय लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपना वीआरएस का आवेदन दिया और साथ ही अपने पद की गरिमा को समझते हैं उन्होंने अपने पद से अवकाश ले लिया | अपनी वर्दी और विभाग के प्रति अपनी भावना को एक संक्षिप्त वीडियो के द्वारा साझा किया|
अब देखना यह होगा कि क्या लोग उनके इस जवाब से सहमत होते हैं या नहीं ?
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान हो रहा है, यहाँ हैं कुछ प्रतिक्रियाएँ
जोकर @ECISVEEP !! https://t.co/R4y95aKu0l
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) January 12, 2022
चुनाव आयोग कान में तेल डालकर सो रहा है? https://t.co/icXHEHAyk0
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) January 12, 2022
VRS लेकर BJP में शामिल होने के बाद भी IPS असीम अरुण वर्दी में दे रहे हैं संदेश
चुनाव आयोग के आचार संहिता नियमों की उड़ी धज्जियां#UPElections2022 pic.twitter.com/ExQZZHlzZv
— SoniyaRawat (@SoniyaRawat51) January 12, 2022
स्वतंत्र भारत में एक “चुनाव आयोग” होता था। https://t.co/mGTiqN9U0s
— NationalForum (@RashtraManch) January 12, 2022