
- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में 20 अन्य यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया था
- वे फर्जी खबरों का प्रचार कर रहे थे, भारत के खिलाफ फर्जी खबर की जंग छेड़ रहे थे: सूचना एवं प्रसारण सचिव
- मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए दो वेबसाइटें हैं: “whiteproductions.com.pk” और “dnowmedia.com”
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे 35 यूट्यूब चैनलों समेत कई सोशल मीडिया हैंडल्स को भारत में ब्लॉक कर दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह अकाउंट भारत के खिलाफ फेक न्यूज़ चला रहे थे। मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि 20 जनवरी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मिली ताजा खुफिया जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई की गई है।
इसके अलावा दो ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा-
“इन सभी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा था। भारतीय खुफिया एजेंसी आज ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट और वेबसाइट पर निगरानी रख रही है और तत्काल कार्रवाई के लिए मंत्रालय को सूचित कर रही है।”
बता दें कि इन चैनल्स के सब्सक्राइबर 1.20 करोड़ है और 130 करोड़ व्यूज़ भी है। इन ब्लॉक यूट्यूब चैनल्स में 14 यूट्यूब चैनल को “अपनी दुनिया नेटवर्क” और 13 यूट्यूब चैनल को “तल्हा फिल्म्स नेटवर्क” ऑपरेट कर रहा था। भारतीय खुफिया एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि इन चैनल्स में आम हैशटैग और सेम एडिटिंग स्टाइल का इस्तेमाल किया गया था। इन लोगों ने एक दूसरे के कंटेंट को भी अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया था।
सरकार ने यह भी दावा किया है कि कुछ यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी टीवी न्यूज़ चैनल के एंकर ऑपरेट कर रहे थे। ये सभी चैनल्स भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर और अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंधों को लेकर फर्जी देश विरोधी ख़बरें चला रहे थे। पूर्व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्वर्गीय जनरल विपिन रावत के निधन पर भी इन चैनलों ने फर्जी ख़बरें चलाई थी।जिसके बाद सरकार ने इन चैनल्स को ब्लॉक कर दिया।