आजकल जहां हजार रुपए की खातिर लोग जान लेने पर उतारू हो जाते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए उनके जमीर से बढ़कर और कुछ नहीं। ईमानदारी की कुछ ऐसी ही मिसाल एक ऑटो ड्राइवर ने पेश की है। उसने लाखों की कीमत वाला एक ज्वैलरी बैग बिना किसी स्वार्थ के यात्री को लौटा दिया।
पैसे की जरूरत तो हर किसी को होती है, फिर चाहे वो अमीर हो या गरीब। लेकिन, सोचिए कि अगर किसी ऐसे इंसान को सोने से भरा बैग मिल जाए जिसे दोनों टाइम अपने परिवार का पेट भरने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तो वो क्या करेगा ? पहली बार में आपके दिमाग में तो यही विचार आएगा कि वो शख्स सोने से भरा बैग रख लेगा ताकि अपने परिवार का आराम से पेट भर सके और उन्हें सभी तरह की सुख सुविधा भी दे सके। लेकिन, अगर एक ईमानदार इंसान की तरह सोचा जाए तो शख्स को सोने से भरा बैग जिसका भी हो उसे ढूंढ कर वापस कर देना चाहिए।
कुछ एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें एक इमानदार ऑटो वाले ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। ये मामला हैदराबाद का है। इस ऑटो ड्राइवर का नाम सैयद जाकिर है। वो अपने ऑटो से सवारियों को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाता है। लेकिन जब एक कपल ने उसकी ऑटो पर सवारी के बाद अपना 10 तोले सोने से भरा बैग उसके ऑटो में ही छोड़ दिया, तो ड्राइवर ने ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस को जाकर सूचित किया कि उसके पास एक कस्टमर का सोने से भरा बैग छूट गया है।
लैंगर हाउस पीएस के एसएचओ के श्रीनिवास ने कहा, “एक जोड़े के बैग खोने के बाद शिकायत मिली थी। ऑटो चालक सैयद जाकिर ने सूचित किया कि उन्हें बैग और उनका संपर्क उसके अंदर मिल गया है।”
सैयद के हाथों अपना ज्वेलरी बाग देखकर और उनके अंदर ज्वेलरी को सलामत देखकर कपल बेहद ही खुश हुआ और उन्होंने राहत की सांस ली। उन्होंने ऑटो ड्राइवर सैयद का धन्यवाद कहा उनकी ईमानदारी की तारीफ की।
न्यूज़ के बाहर आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग ड्राइवर और ड्राइवर की ईमानदारी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। लिख रहे हैं कि ईमानदारी ऐसे चीज थी जो धीरे-धीरे खत्म हो रही थी लेकिन यह किस्सा सुनकर हमें वापस से ईमानदारी और ईमानदार लोगों पर भरोसा हो गया है । तुझे पर एक यूजर ने लिखा कि ईमानदारी एक ऐसी चीज है अभी भी पैसे से नहीं खरीदी जा सकती।