आईपीएल ऑक्शन 2022 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आईपीएल ऑक्शन में प्लेयर्स की बोली बड़े जोरों शोरों से लग रही थी कि तभी अचानकAuctioneerअचानक बेहोश होकर स्टेज से गिर पड़े। उस समय वे श्रीलंका वनिंदु हसरंगा की बोली लगवा रहे थे। हसरंगा की बोली 10.75 करोड़ रुपये तक पहुंची थी।
जैसे ही एडम्स मंच पर गिरे तुरंत ही आईपीएल ऑक्शन को रोका गया और जल्दीबाजी में आसपास खड़े लोग उन्हें ने उठाया उन्हें और हॉस्पिटल ले जाया गया। जहा उनके मेडिकल चेकअप के बाद बताया गया कि ह्यूज को कोई भी गंभीर बीमारी नहीं है केवल वह लड़खड़ा गए थे। उनकी सेहत अब बिल्कुल ठीक है और नीलामी दोपहर 3.30 बजे फिर से शुरू होगी।
An update from Bengaluru: Hugh Edmeades is stable and should be back when the #IPLAuction resumes at 3.30pm IST https://t.co/p6QhqJn3K6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 12, 2022
ह्यूज एडमीड्स पहली बार 2019 में आईपीएल नीलामी के लिए आए थे। उन्होंने 2019 के आईपीएल में वेल्स के रिचर्ड मैडली की जगह ली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पिछले हफ्ते बताया था कि ह्यूज एडमीड्स एक बार फिर से नीलामीकर्ता के रूप में वापसी कर रहे हैं।
ब्रिटेन के रहने वाले ह्यूज फाइन आर्ट, क्लासिक और चैरिटी के ऑक्शन एक्सपर्ट हैं। वह 35 साल से भी लंबे समय से ऑक्शन करा रहे हैं और अब तक दुनिया भर 2500 से ज्यादा ऑक्शन करा चुके हैं। वह चैरिटी ऑक्शन के लिए दुबई, हॉन्गकॉन्ग, कैसाब्लांका, न्यूयॉर्क, मुंबई, मोंटे कार्लो, लॉस एंजिल्स और टोक्यो सहित 30 से अधिक शहरों में जा चुके हैं।