साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा हो गया है। Chintels Paradiso हाउसिंग काम्प्लेक्स का ब्लॉक D टॉवर की छठी मंजिल का लेंटर गिर गया। यह घटना पॉश इलाके सेक्टर-109 की रिहायशी सोसाइटी की है। बिल्डिंग की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट के कमरों में रिनोवेशन का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक छठवें फ्लोर से लेंटर गिरते ही फर्स्ट फ्लोर तक के सभी लेंटर लगातार गिरते चले गए।
Chintels Paradiso सोसाइटी सेक्टर 109 गुरुग्राम में सातवीं मंजिल से पहली मंजिल तक फ्लैटों की छत गिर गई ।आजतक के अनुसार अचानक हुए इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक कम से कम 50 लोगों मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं।
#ChintelsParadiso सोसाइटी सेक्टर 109 गुरुग्राम में सातवी मंजिल से पहली मंजिल तक फ्लैटों की छत गिरी। कई परिवारों के अंदर दबे होने की आशंका, प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा। #Gurugram pic.twitter.com/ivMdzeQ2av
— Haryana Tak (@haryana_tak) February 10, 2022
हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
हादसे के बाद बजघेरा पुलिस की नींद टूटी है। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने बचाव कार्य करने सहित Chintels Paradiso बिल्डर से जुड़े जिम्मेदारों से जानकारी ले पूछताछ शुरू कर दी है।
@gurgaonpolice @dtcphry @rakeshdaultabad @mlkhattar
Shame Gurgaon Police !!
Shame Bajghera Police Station !!
Today 21 july 2021 , time 10:30 PM . I sonam R/oChintels Paradiso present at police station Bajghera .I want to complaint against Builder and police is not taking my FIR. pic.twitter.com/nTJlHVyRx4— Sonam Arora (@SonamAr40945423) July 21, 2021
इससे पहले जुलाई 2021 में बिल्डिंग के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी। लेकिन तब बजघेरा पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया था। सोनम अरोड़ा नाम की एक शिकायतकर्ता ने ट्विटर पर हरियाणा मुख्यमंत्री, विधायक,सांसद, पुलिस सब से मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन तब किसी ने उनकी सहायता नहीं की थी।