मेरठ कैंट के सोफीपुर गाँव जब मैं पहुँची तो वहाँ कुछ लोग एक साथ बैठे मिले। मेहनत मज़दूरी करने वाले लोग थे। उन्होंने मुझे बताया कि उनके इस गाँव में जाटव बिरादरी के लोग ज़्यादा रहते हैं।
मैंने उनसे पूछा आप लोग अपनी सरकार से खुश हैं तो वो सब कहने लगे जी हैं बेहद खुश हैं। क्राइम कम हुआ , मोदी जी ने ग़रीबों को मकान बनाकर दिया है इसलिए हम खुश हैं। वहीं थोड़ी दूरी पर एक शख़्स ने आकर मुझे कहा आप लोग मीडिया से हो , कभी तो महंगाई पर भी खबर दिखाया करो! जब देखो तो मोदी मोदी मोदी मोदी…..
सुनिए इनके साथ पुरी बातचीत जो बेहद दिलचस्प थी:
मैं समझ गई इन्होंने मेरे हाथ में माइक देखते ही मुझे भी उस गोदी मीडिया का ही हिस्सा समझ लिया है, लेकिन एक बात का सुकून मिला कि चौबीसों घंटे सातों दिन मीडिया के मोदी अलाप के बावजूद आम आदमी मीडिया की हरकत सिर्फ पहचान नहीं रहा है बल्कि समझ भी रहा है और असली मुद्दों से वाक़िफ़ है।