गाजीपुर बॉर्डर: किसानों के एक साल के आंदोलन के बाद सरकार ने कृषी क़ानून वापस ले लिए और अब किसान अपने अपने घर लौटना शुरु करेंगे।
इस बीच आज हम जब ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे तो हमारी मुलाकात हरभजन सिंह से हुई, हरभजन सिंह के ही हाथ में सारे हिसाब-किताब का जिम्मा सौंपा गया था, जो पहले HDFC बैंक में काम करते थे। उन्होंने बताया कि किन किन लोगों ने कितनी रुपये दान किये हैं, उनके नाम और यहां तक कि उनके मोबाइल फोन नंबर भी उपलब्ध हैं।
वहीं गोदी मीडिया जिसकी हिम्मत ये तक पूछने की नहीं है कि PM CARES फंड का पैसा कहाँ गया , उससे क्या किया गया , वो न जाने कहाँ से निराधार आरोप किसान आंदोलन के चंदे पर लगाया करता था ।
ये रहे नाम और फ़ोन नंबर, कर लें पता कि चंदा दिया था या नहीं। किसानों ने एक एक रसीद काटकर रखी है।
देखिए पूरा वीडियो