“बुल्ली बाई” ऐप मामले का मास्टर माइंड नीरज बिश्नोई अब दिल्ली पुलिस के शिकंजे में है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी नीरज बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बना रखा था। जिसमें देशभर के करीब 15 से 20 युवा जुड़े हुए थे।आरोपी ने बताया कि वह मुस्लिमों से परेशान हो गया था और उनसे नफरत करता था।
इसलिए उसने मुस्लिम महिलाओं को “बुल्ली बाई” ऐप बनाकर नीलाम करना चाहा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आईएफएसओ के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि “नीरज बेहद शातिर किस्म का इंसान है। वह फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है”। आईएफएसओ अधिकारी के मुताबिक आरोपी नीरज अपने धर्म का कट्टर समर्थक है। सोशल मीडिया पर बने ग्रुप में शामिल सभी लोग अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। वह चाहता है कि लोग उसे जाने और पूछें। पुलिस को उसके मोबाइल में करीब 150 से ज्यादा पोर्न फिल्में मिली है।
आगे की जांच के लिए पुलिस ने आरोपी नीरज का लैपटॉप और मोबाइल फॉरेंसिक में भेज दिया है। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि क्या वह अश्लील फिल्मों को अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर करता था?
पुलिस के मुताबिक मास्टरमाइंड आरोपी नीरज ने दो बार खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। लेकिन पुलिस की टीम ने उसे बचा लिया। आरोपी नीरज, 15 साल की उम्र से ही हैकिंग और वेबसाइट से छेड़छाड़ कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के स्कूल और यूनिवर्सिटी के कई वेबसाइट भी हैक कर चुका है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि जापान के एनिमेशन गेम के किरदार (गीयू) giyu से वह काफी प्रभावित था। इसी वजह से गीयू नाम से ही वह टि्वटर हैंडल बनाता था । और इसी हैंडल से उसने मुंबई पुलिस को भी चुनौती दी थी। उसने बताया कि गिरफ्तार हुए बाकी आरोपियों को वह पर्सनली नहीं जानता है। सभी ट्विटर चैट के माध्यम से ही एक दूसरे से बात करते थे।
वह देवनागरी स्क्रिप्ट की जगह गुरुमुखी स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करता था क्योंकि इसका असर कई ज्यादा होता था। पुलिस के मुताबिक उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वो लगातार खुदकुशी करने की कोशिश खुदकुशी करने की धमकी दे रहा है जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त भी किए हैं।