फरवरी का महीना लव बर्ड्स के लिए बेहद खास माना जाता है। आम लोगों से लेकर खास तक, पर प्यार का खुमार चढ़ता है। आज पूरा देश वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मना रहा है। आज हर और अपने अपने तरीके से लोग प्यार का इजहार कर रहे हैं। ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं। किसी ने अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पोस्ट साझा किया है तो कोई इस खास दिन स्पेशल डेट्स प्लान कर रहा है।
बॉलीवुड की फैशन आइकन कही जाने वाली सोनम कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से तस्वीर साझा की है। वीर में वो अपने पति आनंद अहूजा के साथ नजर आ रही है। शरीर के कैप्शन में सोनम कपूर ने लिखा – हैप्पी वैलेंटाइन डे। प्यार से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं…
बिपाशा बासु ने भी करण ग्रोवर के लिए प्यार जताते हुए अपने हिस्से ग्राम पोस्ट पर लिखा कि ‘ वो प्यार है, मुझे करण से मिलने से पहले प्यार का मतलब भी नहीं पता था। प्यार आपको खुशी देता है। प्यार आपको मजबूत बनाता है। प्यार में आप किसी को जज नहीं करते। प्यार आपको गर्व महसूस कराता है। प्यार आपका सच्चा दोस्त है। प्यार सभी मुश्किलों को आसान बना देता है। सभी को सच्चा प्यार मिले। हैप्पी वैलेंटाइन डे करण।’
अगला नंबर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह का। कपल सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ प्यार भरे फोटोस शेयर करने में कभी भी पीछे नहीं रहा है। इस क्यूट कपल ने वैलेंटाइन डे पर एक दूसरे के संग बेहद ही रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। अपने पति रोहनप्रीत के संग फोटो शेयर करते हुए नेहा कक्कर ने लिखा कि ‘वह अपनी नेहू को खास महसूस कराने का एक मौका भी नहीं छोड़ता है। हैप्पी वैलेंटाइन डे रोहनप्रीत।’
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला कपल , अर्जुन और मलाइका अरोड़ा ने भी इस वैलेंटाइन डे पर बेहद ही खूबसूरत कोट शेयर किया है । अर्जुन अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि ‘एक अच्छा कपल वही होता है जहां दो अनपरफेक्ट लोग , परफेक्ट रिश्ता बनाने की कोशिश कर रहे हो।’
वही नए शादी के बंधन में बंधे मोनी रॉय और सूरज नांबियार आज अपना पहला वेलेंटाइन साथ में मना रहे। मौनी रॉय इन दिनों अपने पति सूरज के साथ कश्मीर में हनीमून मना रही हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर मौनी रॉय ने एक बेहद खूबूसरत तस्वीर पोस्ट की है। इस पोस्ट को कैप्शन करते हुए मोनी रॉय ने लिखा कि ‘तुम्हारे साथ हर दिन बहुत प्यार भरा और खूबसूरत होता है। Happy love day baby’
वही बिग बॉस कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का भी यह पहला वेलेंटाइन है जो वह साथ मना रहे हैं। ऐसे में सांस को इस कपल से बहुत उम्मीदें हैं। इगनिटर इंटरव्यू के दौरान तेरे से प्रकाश ने यह कहा कि हमारे साथ फैंस की वजह से करण कुंद्रा पर बहुत प्रेशर है । फैंस चाहते हैं कि वह मुझे एक अच्छा सा सरप्राइज दें। मुझे थोड़ा बुरा भी लग रहा है क्योंकि उस पर इतना प्रेशर है अच्छा सरप्राइज देने का लेकिन यह उस का फर्ज बनता है।
वहीं दूसरी ओर बिग बॉस कपल राकेश बापट और शमिता शेट्टी भी अपना पहला वेलेंटाइन मनाने के लिए अलीबाग के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां पर यह कपल अलीबाग के एक फार्महाउस में क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वाले हैं।