कन्नौज/ उत्तर प्रदेश: सबसे अनुशासित पार्टी मानी जाने वाली भाजपा के लिए बुधवार का दिन काफी बुरा साबित हुआ। उनके खुद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी को हँसी का पात्र बना दिया। दरअसल कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।
जन विश्वास यात्रा के बीच आपस में ही हाथापाई कर भाजपा नेताओं ने दिखा दिया कि जनता का उनके ऊपर विश्वास कितना सही है। बुधवार को कन्नौज में जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंच पर बैठने को लेकर विधायक और जिला उपाध्यक्ष के समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई । और देखते ही देखते समर्थकों के बीच लात- घूंसे चलने लगी। करीब 1 घंटे बाद बवाल थमा और किसी तरह मामला शांत हुआ।
देखिए वीडियो
छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के उधरनपुर गांव से भाजपा की जन विश्वास यात्रा शुरू हुई। सैकड़ों की संख्या में बाइक और दोपहिया वाहनों के काफिले के साथ यात्रा निकाली गई। यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई पूर्वी बाईपास स्थित नेहरू महाविद्यालय पहुंची, जहां जनसभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान मंच पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं के बीच हाथापाई हो गई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके समर्थकों ने विधायक अर्चना पांडे के समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने बताया कि विधायक अर्चना पांडे के मामा बृजेश संजय चतुर्वेदी ने उनके समर्थकों के साथ मारपीट की और उन्हें भी मंच पर चढ़ने नहीं दिया। साथ ही जिला उपाध्यक्ष ने विधायक समर्थकों पर जान से मारने का भी आरोप लगाया।