सोशल मीडिया और मीडिया में 14 सेकंड का एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो ने यूपी में होने वाले राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा दिया। इस वीडियो का इस्तेमाल करके कई भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ये वीडियो शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की रैली में “साईकिल पर बटन दबाना है, पाकिस्तान बनाना है” के नारे लगे। ऐसा दावा BJP प्रवक्ता संबित पात्रा, प्रशांत पटेल उमराव, अभिजीत सिंह सांगा, Y सत्या कुमार सहित कई लोगों ने किया है। साथी इन वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा पोस्ट भी किया।
लेकिन वायरल हो रही इस वीडियो के पीछे की असलियत कुछ और ही है। जहां एक ओर भाजपा नेताओं द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो में यह लिखा गया है कि वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं वहीं अल्ट न्यूज द्वारा की गई इस वीडियो की जांच में पता चला कि नारे लगाने वाले लोग असलियत में “माटी चोर को भगाना है साइकिल का बटन दबाना है” के नारे लगा रहे हैं। Alt news ने जब मुनींद्र शुक्ला से संपर्क किया तो उन्होंने बताया, “इसमें ‘पाकिस्तान बनाना है’ नहीं बल्कि ‘माटी चोर भगाना है’ के नारे लगाये जा रहे है।
कानपुर प्रशासन ने अपनी जांच में पाया –
'बिठूर विधानसभा के सपा प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला की रैली के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाए गए #UPElections2022 #Kanpur pic.twitter.com/uujv6GwkaW
— News24 (@news24tvchannel) February 4, 2022
माटीचोर शब्द का इस्तेमाल यहां अभिजीत सिंह सांगा के लिए किया गया है जो बिठूर विधानसभा सीट से BJP विधायक हैं। विधायक ने मिट्टी के अवैध खनन का काम किया है जिससे जनता आक्रोशित है और इसलिए ‘माटीचोर भगाना है’ के नारे लग रहे थे। जिसे BJP वालों ने ‘पाकिस्तान बनाना है’ बता दिया’। ऐसे नारे हम क्यूं ही लगायेंगे। पुलिस ने भी जांच कर ली है। ये बीजेपी वाले हर बात में हिन्दू-मुस्लिम और पाकिस्तान करने का काम करते हैं.”
जुलूस में नारे लग रहे हैं ‘माटी चोर भगाना है’
लेकिन चुनाव को हिन्दू बनाम मुस्लिम बनाने की ताक में बैठे गिद्धों ने नारे को बिगाड़ कर बना दिया ‘पाकिस्तान बनाना है’
सावधान इंडिया 🇮🇳
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 5, 2022
साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन हमसे शेयर किया. ये वीडियो 43 सेकंड का है और इसमें सब-टाइटल भी है। वीडियो में 20 सेकंड पर वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है जहां ‘मोहर मारो तान के साइकिल के निशान पे’ और ‘माटी चोर भगाना है साइकिल का बटन दबाना है’ के नारे सुने जा सकते हैं।
भाजपा की झूठ फैलाने की हद ,देखिए कि उन्होंने न केवल वीडियो अपने एजेंडे के हिसाब से बोलने की कोशिश की बल्कि जनता को भी वही सुनाने की कोशिश की जो सुनाना चाहते थे। इस में बची कुची कसर देश के बड़े-बड़े न्यूज़ चैनल – नवभारत टाइम्स, आज तक, एशियानेट, प्रभात ख़बर ने ऐसे ही दावों के साथ रिपोर्ट पब्लिश की रिपोर्ट ने की।
It was first shared by a reporter from Navbharat Times reporter @_ShivamBhatt ( When someone says it might be fake, He goes in to justify with his whataboutery). It was soon published by his channel @UPNBT pic.twitter.com/VouFcDoLZs
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 5, 2022
एशियानेट ने लिखा, “यूपी के कानपुर में सपा प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान पाकिस्तान प्रेम उजागर हुआ है। प्रत्याशी मुनींद्र शुक्ला के जनसंपर्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ‘साइकिल का बटन दबाना है पाकिस्तान बनाना है’ के नारे लगाए जा रहे हैं ।”
सोचने वाली बात यह है कि जिन का काम फैक्ट चेक कर कर सही खबर लोगों तक पहुंचाना है वही प्रोपेजेंडेड खबरों को लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर देश के बड़े चैनल ही गलत खबरें दिखाएंगे , बिना चेक किए की खबरें दिखाएंगे तो एक आम आदमी सही खबर को देखने के लिए कहां जाए।
दूसरी ओर जब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को ही पता चला कि उन्होंने एक गलत पोस्ट कर दिया है तो बजाय उस पोस्ट पर डिलीट करने की और माफी मांगने की उन्होंने उस में लगाए गए वीडियो को ही डिलीट कर दिया।