16 हफ्तों के लंबे सफर के बाद तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस 15 की विजेता। तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के फिनाले को जीत कर ट्रॉफी को घर ले आई हैं। तेजस्वी ने रियलिटी शो में कंटेस्टेंट अभिनेता-मॉडल प्रतीक सहजपाल को हराया अट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है। प्रतीक सहजपाल रियलिटी शो के फर्स्ट रनर अप रहे वही अभिनेता करण कुंद्रा सेकंड रनर अप रहे। स्वरागिनी फिल्म एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने ट्रॉफी के साथ ₹40 लाख भी जीते हैं।
बता दें कि ग्रैंड फिनाले के टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में रश्मि देसाई, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश थे। इसमें से रश्मि देसाई शनिवार को ही फिनाले के पहले दिन घर से एलिमिनेट हो गई थीं। वहीं दूसरा एलिमिनेशन निशांत भट का देखने को मिला। ओटीटी में फर्स्ट रनर अप रहे चुके निशांत भट्ट को 10 लाख के ब्रीफकेस के साथ घर से बाहर जाने वाला ऑफर पसंद आया और उन्होंने बाहर आने का फैसला लिया। घर से बाहर आने के बाद सलमान खान ने उनके इस फैसले को स्मार्ट बताया और कहा कि उन्होंने सही फैसला लिया क्योंकि उन्हें जनता के वोट भी कम मिले हैं और वो विजेता नहीं बन पाते। टॉप 6 को टॉप 5 बनाने का काम शो के विनर रह चुके बीते कई कंटेस्टेंट्स ने एक साथ किया। इसमें श्वेता तिवारी, गौतम गुलाटी, गौहर खान और उर्वशी ढोलकिया शामिल थे।
टॉप 5 में से रश्मि देसाई का एलिमिनेशन उनकी मां को एक गेम खिलवा कर किया गया। इसके बाद बिग बॉस को अपने टॉप 4 मिल गए। इसके बाद तीसरा एलिमिनेशन दीपिका पादुकोण ने घर में जाकर किया। टॉप-4 को टॉप-3 बनाने के लिए अपकमिंग फिल्म “गहराईयां” की टीम घर में गई और शमिता शेट्टी को एलिमिनेट किया। शमिता के एलिमिनेशन से सलमान खान भी काफी हैरान हो गए थे।
तेजस्वी प्रकाश को एक ही दिन में दो दो खुशियां मिल गई है। एक ओर वह बिग बॉस 15 की विनर बन गई है साथ ही साथ उन्हें एकता कपूर के शो “नागिन” में उन्हें लीड नागिन का किरदार मिला है। बिग बॉस के घर से निकलते ही तेजस्वी नागिन 6 की शूटिंग शुरू कर देंगी।
बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ तेजस्वी ने अपने माता-पिता के साथ एक तस्वीर को फैंस के बीच शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद! चार महीने की चुनौतीपूर्ण सफर के बाद एक सपना सच हो गया! ट्रॉफी घर आई है।”