वाराणसी में बीएचयू के एक अस्सिटेंट प्रोफेसर का विवादित कैलेंडर सामने आया है।इस कैलेंडर में प्रोफेसर ने खुद को भगवान राम की जगह और अपनी पत्नी को माता सीता की जगह रख तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई है।
यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट विभाग में 5 फरवरी से एक प्रदर्शनी की शुरूआत हुई है जो कि 1 महीने तक जारी रहेगी। इसमें विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ अमरेश कुमार ने कैलेंडर आर्ट के प्रदर्शन में भगवान राम के चहरे की जगह खुद का और माता सीता की जगह अपनी पत्नी का चेहरा लगाया है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद बीएचयू के कुछ छात्रों ने अपनी आपत्ती दर्ज कराई है।
वहीं अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ अमरेश कुमार को कहना है कि वह आज से 10 साल पहले दिल्ली में भी इसी तरह की कैलेंडर प्रदर्शनी में खुद की और पत्नी की तस्वीर प्रदर्शित कर चुके हैं।उनका मामना है कि यह उनके आस्था से जुड़ा हुआ मामला है। वो खुद को और अपने परिवार को भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त बताते हैं।