अखिलेश यादव द्वारा रिपब्लिक रिपोर्टर को ट्रोल करने के बाद ट्विटर पर लोग उन्मादी हो गए। अखिलेश यादव एक के बाद एक “गोदी मीडिया” के “ईमानदार” पत्रकारों पर प्रत्यक्ष रूप से तंज कसे जा रहे हैं। उन्होंने रिपब्लिक भारत के साथ अपने एक इंटरव्यू में रिपोर्टर की यह कहते हुए फिरकी ली कि “अर्नब अब कहाँ है, क्या वह जेल में है?” रिपोर्टर इस पर कुछ ना बोल सका यह देखकर अखिलेश बोले “हाँ, मैं गोस्वामी को बहुत पहले से जानता हूँ, तब से जब वह NDTV के लिए काम करता था”।
लगता है अर्णब गोस्वामी व रिपब्लिक टीवी अखिलेश यादव के इस मजाक को झेल नहीं पाई इसी वजह से उन्होंने अखिलेश यादव के इंटरव्यू वाला वीडियो में से इस हिस्से को हटाकर कर अपने चैनल पर पोस्ट किया है। लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई क्यूँ के वीडियो डिलीट करने से पहले ही लोगों ने उस हिस्से को कैप्चर कर लिया था।
बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसपर चुटकी लेते हुए व्यंगात्मक पोस्ट की बौछार लगा दी। ट्विटर पर कल से ट्रेंड हो रही अर्णब गोस्वामी और रिपब्लिक भारत के पत्रकार पर लोगों ने हजारों मजाकिया और व्यंगात्मक पोस्ट अब तक बना दिए हैं। ऐसे मौके में कुणाल कामरा कहां पीछे रह सकते थे उन्होंने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है “अब यह किसने किया”।
ट्विटर यूजर @AzyConTroll ने बनाया है ये वीडियो जिसे काफी लोगों ने रिट्वीट किया है।
लेकिन ये पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव गोदी मीडिया के ईमानदार पत्रकारों को अपने शब्दों के जाल में लपेट रहे हैं। आजकल उनके कहे गए शब्द पत्रकारों को रास नहीं आ रहे हैं।
ज़रूर पढ़िए: “आज तक” मीडिया हाउस के शो में अखिलेश यादव ने मीडिया एंकर को अपने जवाबों से ऐसा धोया कि एंकर गुस्से से आग बबूला हो गई
हाल में ही उन्होंने “आज तक” चैनल के “पंचायत कार्यक्रम ” में अंजना ओम कश्यप को ईमानदार कहते हुए तंज कसा था। लेकिन अंजना ओम कश्यप को यह इमानदार शब्द ना गवार हुआ। अंजना ओम कश्यप ने उसे एक तंज के रूप में लेते हुए अखिलेश पर ही ऐसे बयान ना देने की हिदायत दे दी।
इस बार अखिलेश ने कहा की किसी को ईमानदार कहना कोई गलत बात तो नहीं है इस पर आप इतना क्यों भड़क रही हैं? बात को आगे ना बढ़ाते हुए अंजना ओम कश्यप ने वापस से अपनी बातों का रुख चुनाव की ओर कर दिया।
वहीं “न्यूज़ 18 इंडिया” के पत्रकार अमीश देवगन पर भी उन्होंने इमानदार शब्द का इस्तेमाल करते हुए उनकी फिरकी ली थी। जिस पर अमीश देवगन मुस्कुरा कर चुप रह गए। पर उनकी यह मुस्कान कई सारे शब्द कह गई जिससे लोगों ने कई memes बनाए और सोशल मीडिया के अलग-अलग माध्यमों पर शेयर भी किया।